Subscribe Us

Call +917972464566

BREAKING NEWS || 6 BADE NIRNAY || MODI SARKAR 2019

New Year 2019, में मोदी सरकार दे रही है 6 बडे तोहफे, आपकी जेब में आयेगा पैसा 

























ताजी बातमी, मोदी सरकार चे ६ निर्णय काय आहे बातमी संपूर्ण वाचा व अश्याच ताज्या अपडेट्स साठी Subscribe करायला विसरू नका ! ताजा समाचार, मोदी सरकार के 6 बडे निर्णय ! BREAKING NEWS......


दोस्तों नए साल के आने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं|
इस नए साल में मोदी सरकार एक से बढकर एक शानदार 6 बडे तोहफे देने की तैयारी में हैं |





इनमें सबसे बढा तोहफा Universal Basic Income हो सकता है|
इसके जरिए करोड़ों लोगों के खाते में एक निश्चित रकम आ सकती हैं और कइ ऐसे फैसले है जिसके लागू होने के बाद आपकी जेब में पैसे बचेंगे तो आइए जान लिजिए हम आपको ऐसे ही 6 फैसलों के बारे में बताने जा रहें हैं |








हर खाते में पहूचेगा पैसा:

नए साल में मोदी सरकार युनिवर्सल बेसिक इनकम (UBI) स्कीम का बडा तोहफा दे सकती है |
दरअसल,इस स्कीम की चर्चा लंबे समय से थी लेकिन हाल ही में विभिन्न मंत्रालयों से राय मांगी गई है|
इस स्किम के तहत सरकार देश के हर नागरिक को बिना शर्त एक तय रकम देती है|
इसके दायरे में करीब 10 करोड़ लोग शामिल हो सकते है |
बता दें कि साल 2016-17 के आर्थिक सर्वे में सरकार को इस स्किम को अपनाने की सलाह दी गई थी |
ऐसे में उम्मीद है कि नए साल के बजट में इस बडी योजना का ऐलान हो सकता है |









रोजमर्रा की चीजें होगी सस्ती:

वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने हाल ही में Goods & Sevices Tax के 18 फिसदी के स्लैब को खत्म करने के संकेत दिए थे |
18 फिसदी में आने वाले प्रोडक्ट के GST  में हो सकती हैं कटौती , जिस से रोजमर्रा के सामान और भी सस्ते होंगे |










आप का भी है घर  खरीदने का सपना तो होगा पूरा:

जनवरी में होने वाली GST COUNCIL की बैठक में एक ऐसा फैसला लिया जा सकता है ,जिससे घर खरीदना सस्ता हो जाएगा |
GST दर घटाने की तैयारी हो रही है इस से नए साल में घर खरीदना और भी सस्ता हो जाएगा |










Mobile की तरह Recharge होगा बिजली का बिल:

नए साल में आप Mobile की तरह बिजली का बिल भी Recharge करा सकेंगे | बिजली के बढ़ते बिल की शिकायतों का हल निकालने के लिए सरकार ने यह निर्णय लिया है |
हाल हीमें ऊर्जा मंत्रालय ने बताया था कि, 1अप्रैल, 2019 से सभी राज्यों में Smart Prepaid Meters  अनिवार्य करने की योजना पर काम हो रहा है|
Mobile फोन की तरह इसमें Prepaid बिजली Recharge कार्ड दिया जाएगा |




मतलब यह है कि,अब ग्राहक 30 दिनो के लिए अनिवार्य भुगतान की बजाय,सिर्फ उतना ही भुगतान करेंगे जितनी बिजली का इस्तेमाल करेंगे |










ITR फाॅर्म भरने का झंझट होगा खत्म:

हमेशा देखा गया है कि,ITR फाॅर्म भरने में लोगों को काफी परेशानी होती है| लेकिन नए साल में आपकी यह परेशानी खत्म हो सकती है|
दरअसल, केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के Chairman श्री सुशिल चंद्रा ने संकेत दिये है कि, Tax Return File करने वाले लोगों को जल्द ही पहले से भरा हुआ ITR फाॅर्म मिलेगा और आपको उसमें सिर्फ संशोधन करने होंगे|







आपको यह जानकारी कैसी लगी, हमें निचे Comment करें,
इसी तरह की ताजा तरीन और रोचक जानकारी भविष्य में पाने के लिए 🔔 पर क्लिक करें |
धन्यवाद,जय हिंद जय भारत |
Copyright @ 2018-2019,www.pramodkadlag.blogspot.com,All Rights are Reserved

Post a Comment

0 Comments